बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ व्यावसायिक वर्ग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री श्रमिक उद्यमी कलस्टर योजना एवं जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के क्रियान्वयन को गति देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के तहत चिन्हित पीएसयू बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा दो कलस्टर एक सप्ताह में बना दिया जाएगा।
एक क्लस्टर रेडीमेड गारमेंट्स का बोचहा में बनाया जाएगा जिसमें मेंटरशिप का कार्य Gmai फैशन करेगा जो तकनीकी एवं मार्केटिंग में सहयोग करेगा ।साथ ही एक फ्लाईएश ब्रिक्स पेवर ब्लॉक का क्लस्टर बनेगा। जिला उद्योग नवप्रवर्तन योजना के तहत जिले में कुल 5 क्लस्टर बनेगा। मोबाइल चार्जर का साहिबगंज में, रेडीमेड गारमेंट्स का औराई में, मिठाई डब्बा का बंदरा में लहठी का मुसहरी में।इसके साथ ही एक क्लस्टर कारपेंटर /लकड़ी के फर्नीचर का भी बनाया जाएगा ।
विज्ञापन...
सभी क्लस्टर के लिए स्थान का चयन तीन दिनों में कर के अविलंब उनका समूह बनाकर एल०एल०पी रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया गया ।कुशल श्रमिकों का प्रखंडवार एवं कौशलवार संपर्क नंबर के साथ एक पीडीएफ बनाकर व्हाट्सएप पर भेजने का आदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जीएम -उद्योग विभाग परिमल कुमार सिन्हा ,
सभी क्लस्टर के लिए स्थान का चयन तीन दिनों में कर के अविलंब उनका समूह बनाकर एल०एल०पी रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया गया ।कुशल श्रमिकों का प्रखंडवार एवं कौशलवार संपर्क नंबर के साथ एक पीडीएफ बनाकर व्हाट्सएप पर भेजने का आदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जीएम -उद्योग विभाग परिमल कुमार सिन्हा ,
विज्ञापन....
डीपीआरओ कमल सिंह,जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार ,उद्योग विस्तार अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा, एलडीए मुजफ्फरपुर, जीविका के प्रतिनिधि, व्यवसाई संघों के प्रतिनिधि के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीपीआरओ कमल सिंह,जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार ,उद्योग विस्तार अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा, एलडीए मुजफ्फरपुर, जीविका के प्रतिनिधि, व्यवसाई संघों के प्रतिनिधि के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
संवाद श्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें