समस्तीपुर के पूसा ,प्रखंड में चल रहे भू-विवादों को सुलझाने के लिए पुलिस व अंचल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस बावत पूर्व से प्रतिवेदित जमीन से जुड़े विवादों के निराकरण के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रखंड में कई वर्षों से चले आ रहे भूमि संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए आज शनिवार को पूसा अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वैनी ओपी थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, वैनी ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव , पूसा थाना एएसआई संजय कुमार ,भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिप सदस्य संजय त्रिवेदी, ठहरा मुखिया पति जय प्रकाश मिश्र, मोरसंड पंचायत के मुखिया पति मनोज राम, माले प्रखंड कमिटी सदस्य महेश सिंह, मो० असगर, बिगन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इस दौरान कई वर्षों से चले आ रहे भूमि संबंधी कई जटिल विवाद का निपटारा किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विवादित जमीन का हल जरूरी है। इससे न केवल समाज में शांति का माहौल कायम रहेगा। बल्कि असामाजिक तत्वों पर भी लगाम कसा जाएगा।
प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने कहा कि जमीन विवाद को काफी गंभीरता से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई जमीन का विवाद सामने आए उसे पहली प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने की जरूरत है। भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि भूमि संबंधी विवाद का समाधान सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जा सकता है। कुछ मामले तो परिवार व संबंधियों के होते हैं जो बातचीत के माध्यम से ही हल कराये जा सकते हैं। लेकिन मामले का संज्ञान न होने के कारण कई प्रकरण लंबित पड़े रहते हैं, जो बाद में शांतिभंग का कारण बनते हैं।
निवेदक :- अमित कुमार, भाकपा-माले प्रखंड सचिव पूसा सह जिला कमिटी सदस्य समस्तीपुर ।
संवाददाता :- राधे कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें