मनरेगा को लूटरेगा बनाने वालों को माले कभी नहीं बख्शेगी- सुरेन्द्र सिंह
सड़क-नाला बनाने में बरती जा रही अनियमितता की जांचकर कारबाई हो अन्यथा अनशन आंदोलन शुरू करेगी माले-आशिफ होदा
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक पर जुटकर अपने-अपने हाथों में झंडे,बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर शनिवार को विशाल जुलूस निकाला. जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस हॉस्पिटल चौक, पटना मार्केट, राजधानी रोड होते हुए बाजार भ्रमण के बाद प्रखंड परिसर में पहुंच सीओ, बीएओ कार्यालय पर नारेबाजी के बाद प्रखंड कार्यालय का जोरदार घेराव किया. इस दौरान माले कार्यकर्ता घंटों प्रखंड मुख्यालय के समक्ष नारेबाजी करते रहे. अधिकारियों के बुलावे पर भाकपा माले का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 21 सूत्री स्मार -पत्र तैनात प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को सौंपकर इसे जनहित में अविलंब पूरा करने की मांग की. इसमें मनरेगा ,सड़क, नाला, नल जल योजना, पोखरा उगाही, मिट्टी भराई, दाखिल- खारिज, आवास योजनाओं में किए जा रहे व्यापक अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
अन्य मांगों में ताजपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने, कर्पुरीग्राम-ताजपुर-महुआ- भगवानपुर रेल लाइन का निर्माण करने, मोतीपुर वार्ड-10 में सड़क बनाने, शाहपुर बघौनी में सड़क बनाने, कर्बला पोखर,शंकर टॉकीज, दरगाह सड़क बनाने, बाजार क्षेत्र में सामूहिक शौचालय बनाने एवं जलजमाव दूर करने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बैंक, बिजली, शौचालय, शेड बनाने, किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने, स्थानीय मजदूरों को मनरेगा में काम देने, डीलर द्वारा चावल, दाल, चना देने, जरूरतमंदों को राशन कार्ड देने, शौचालय लाभुकों का बकाया राशि देने, आवास योजना में अवैध वसूली बंद करने, किसानों को ओलावृष्टि से फसल क्षति मुआवजा देने, प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन भत्ता देने, क्वारंटीन में खाना बनाने वाली रसोइया का बकाया राशि देने, तमाम प्रकार के पेंशन समय पर देने, प्रखंड अंचल व मनरेगा कार्यालय को दलाल-बिचौलिया से मुक्त कराने समेत 21 मांग किया गया ।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी, मुकेश कुमार गुप्ता, सोनिया देवी, अनीता देवी, मनोज सिंह, मो० सेराज, मो० शकील, मो० दुलारे, विजय कुमार, जीतेंद्र सहनी, सुशील पासवान, मोतीलाल सिंह, मुंशी लाल राय, ललन दास, प्रभात रंजन गुप्ता, रजिया देवी, धर्मेंद्र पासवान, मेधू पासवान, आइसा के मो० जावेद, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार समेत दर्जनों नेताओं सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम को दस से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने भी सक्रिय समर्थन करते हुए आहूत सभा को संबोधित किया ।
माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो प्रखंड,अंचल, कृषि एवं मनरेगा कार्यालय को टारगेट करते हुए अगले सप्ताह से आमरण अनशन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।
संवाददाता :- राधे कुमार
(ताजपुर, समस्तीपुर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें