युवा विकास मोर्चा एक समाजिक संगठन के बैनर तले सदस्यता ग्रहण समारोह के आयोजन पंचायत राज सुस्ता माधो पुर मलंग स्थान नियर धर्म शाला मे कीया गया ।
जिस मे समाज के अंदर मुख्य बिंदु से भटके हुए युवा के यह संगठन से जोरते हुय सही रास्ते पर लाने एवं समाज के अंदर फैले अनेकानेक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चला कर खत्म करने के लिए, समाजिक कार्य कर्ता उर्फ युवा विकास मोर्चा के संरक्षक लालबाबु पासवान जी के द्वारा नियूक्ती पत्र दे कर संमानित किया गया ।
जिस मे समाज के अंदर मुख्य बिंदु से भटके हुए युवा के यह संगठन से जोरते हुय सही रास्ते पर लाने एवं समाज के अंदर फैले अनेकानेक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चला कर खत्म करने के लिए, समाजिक कार्य कर्ता उर्फ युवा विकास मोर्चा के संरक्षक लालबाबु पासवान जी के द्वारा नियूक्ती पत्र दे कर संमानित किया गया ।
जिस मे उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारी गन,
वरुण रंजन जिला अध्यक्ष
ल्लुमियाँ प्रवक्ता
रौशन भारती सचिव
नव युक्त पदाधिकारी एवं सदस्य
1) नरेन्द्र कुमार राज प्रखण्ड अध्यक्ष
2)मुकेश राय पंचायत प्रभारी
3)सुबोघ कुमार पंचायत अध्यक्ष
4)शशिभूषण भगत पंचायत वरिष्ठ उपाध्यक्ष
5)जितेन्द्र कुमार पंचायत सचिव
6) अरबिन्द कुमार पंचायत महासचिव
7) रौशन कुमार कुशवाहा सदस्य
8) नरेश कुमार पंचायत उपाध्यक्ष
सुरेश पासवान समाजसेवी एवं अन्य लोग मौजूद थे
संवाददाता :- प्रेम शंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें