मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंड मोतीपुर मे विधायक ने किया सड़को का शिलान्यास , दिनांक - 11जुलाई 2020 को बरूराज विधायायक नंद कुमार राय, के कर कमलो द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत मोतीपुर प्रखंड के हरनाही यादव टोला सामुदायिक भवन का शिलान्यास,ठीकहां पंचायत के( वार्ड नंबर 06) में सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं कल्याणपुर हरौना पंचायत के सेदुआरी गजसिंह प्रमोद महतो के घर से शिवनाथ भगत के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया l
मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद उमेश कुमार यादव, जिला सचिव राजद शिवबालक सहनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश राय,कल्याणपुर हरौना मुखिया रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य विनोद यादव, लालदेव भगत,राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव,
प्रखंड उपाध्यक्ष राजद राजेश रंजन उर्फ मुन्ना,पूर्व समिति सदस्य नंदलाल सहनी, सरपंच कल्याणपुर हरौना राजकिशोर राय, राजीव राय, रविंद्र राय, प्रमोद महतो पैक्स अध्यक्ष ठिकहां मो० अताउल्लाह, सुनील राय, सहिद्र राय,राज किशोर भारती पंचायत अध्यक्ष राजद हरनाही, राजनंदन पटेल, सुरेंद्र राय, रामविलास राय, महेश राय, गांधी राय, पप्पू राय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
संवाददाता :- मुन्ना कुमार
(मोतीपुर, मुजफ्फरपुर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें