पारू, मुजफ्फरपुर नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब 400 परिवार बाँध पर रहने को मजबूर , नही मिल रहा कोई सहायता , खाने या सर छुपाने का भी नही है सुविधा ।

मुजफ्फरपुर , पारू में नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण, कई पंचायत में पानी लोगों के घरों में घुस गया है । एवं किसानों का हजारों एकड़ में लगे धान और अन्य फसल नष्ट हो गया है । जिसे लेकर उस्ती पंचायत के पंचायत समिति सदस्य -09 शकीला बेगम ने ए•डी•एम• आपदा मुजफ्फरपुर को आवेदन पत्र देकर  पारू प्रखंड अंतर्गत उस्ती पंचायत के बाढ़ के पानी में फसल नुकसान एवं निचले इलाकों वाले घरों में पानी प्रवेश करने के संबंध में जानकारी दी एवं , गांव  उश्ती,  भगवानपुर बुजुर्ग, सिंगाही , भगवानपुर, चकदेवरिया गांव है ।  जो निचले इलाकों में बसा हुआ है यहां लगभग 400 परिवारों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिससे उन परिवारों के घरों में भुखमरी की समस्या हो गई है।  यह लोग बांध के ऊपर सरेंडर हुआ है जबकि उस्ती के वार्ड नंबर 11 पुल के पास रिसाव के कारण स्थिति चिंता पूर्ण बनी हुई है । जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने बी प्रशासन को मुख्यतः अंचलाधिकारी को इसके बारे में जानकारी दी लेकिन अभी तक अंचलाधिकारी ने उक्त स्थानों पर जाकर देखने या उसे ठीक कराने रीसाब को बंद करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं । जिसे लेकर एडीएम आपदा मुजफ्फरपुर को जानकारी दी गई उन्होंने आश्वासन दिया की, जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा। लेकिन अभी तक गांव वालों को रहने के लिए प्रशासन की ओर से पॉलिथीन तक नहीं दिया गया है  । जिससे वह बरसात में सर छुपाने के लिए इस्तेमाल कर सके । जिससे लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है । मुख्यतः अंचलाधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं उसकी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता आमीन कौसर ने बताया कि बाढ़ के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं अंचलाधिकारी पारु ललित कुमार ने बताया कि सभी की सूची बना ली गई है जल्द ही उसे सुविधा मुहैया करा दी जाएगी।
                                
                               संवाददाता  :-  नवनीत सिन्हा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें