संवाददाता :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
विधायक महेश्वर यादव नें लोहरखा में 30लाख रुपये लागत के दो रोड का शिलान्यास किया ।
बंदरा,मुजफ्फरपुर, दिनांक 3 जुलाई 2020को गायघाट विधायक, (एवं गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू के भावी विधायक प्रत्याशी) - महेश्वर प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से स्वीकृत, बंदरा प्रखंड के लोहरखा ग्राम में दो पथ का शिलान्यास किया। जो प्राक्कलित राशि करीब 30लाख रूपये की योजना का है । इस अवसर पर बंदरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी - अलख निरंजन, उप प्रमुख - दिनेश राय, विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, राम नरेश साह ,पूर्व प्रमुख - दिनेश राय, मुखिया पप्पू महतो, जदयू नेता - उमेश महतो, रमेश राय, अनील राय, युवा नेता श्याम यादव चंदौली, बबलू यादव, राकेश यादव,दिनेश राय ,दिव्य कुमार महतो,संजीत पासवान सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें