संवाद श्रोत :- मौर्य समाचार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर, ईवीएम और वीवीपैट मशीन का किया गया हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ।।
मुजफ्फरपुर , बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 से सम्बंधित जिला स्तरीय स्वीप कार्य योजना एवं स्वीप मोटो का हुआ अनावरण । ईवीएम और वीवीपैट मशीन का दिया गया हैंड्स ऑन ट्रेनिंग। "मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी" - " मास्क पहनिए बूथ पर चलिए" उक्त स्लोगनों को अमलीजामा पहनाने के मद्देनजर आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कार्ययोजना एवं स्वीप मोटो का अनावरण जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2020 में मतदाताओं को जागरूक करना है तथा उस दिशा में उक्त कार्य योजना के आलोक में जिला स्तरीय स्वीप कोषांग द्वारा प्रभावशाली अभियान चलाते हुए निर्वाचकों को मत देने हेतु प्रेरित करना है। जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सघन अभियान छेड़ा जाएगा ।उक्त कार्य विभिन्न माध्यमों के जरिये किए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के निमित्त सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से तथा प्रचार प्रसार के परंपरागत माध्यमों यथा- होडिंग/ फ्लेक्स ,दीवाल लेखन ,पोस्टर,बैनर, पेंटिंग प्रतियोगिताएं ,रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता तथा अन्य विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करते हुए आम निर्वाचको को प्रेरित करने की कवायद की जाएगी। मालूम हो कि स्वीप कोषांग मुजफ्फरपुर के द्वारा इस बार मास्क पहनिए , बूथ पर चलिए* अभियान का आगाज किया गया है। स्वीप कोषांग के द्वारा विभिन्न माध्यमों से किए जा रहे प्रचार- प्रसार के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को न केवल मेंटेन किया जाएगा बल्कि आम निर्वाचकों से भी अपील की जाएगी कि वे मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें ।आज अनावरण कार्यक्रम के बाद उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और अन्य पदाधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन का हैंडस ऑन ट्रेनिंग/ प्रशिक्षण भी दिया गया ।आज के कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी- सह-उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह- जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ,सहायक नोडल अधिकारी उदय कुमार झा एवं सहयोगी पदाधिकारी डीपीओ ललिता कुमारी तथा सीडीपीओ मंजू सिंह के साथ विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें