कांटी भूख से परेशान कृष्णा यादव के परिजन से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, किया मदद । कहा इस परिवार का खर्च चलाएगा टीम अजीत कुमार। सदादपुर यादव टोला मे कैंसर रोग से पीड़ित श्री कृष्णा यादव के परिजनों से रविवार को मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार। श्री कुमार भूख से परेशान कृष्णा यादव के परिजनों को टीम अजीत कुमार की ओर से आर्थिक मदद किया। साथ ही उन्हें एक माह का भोजन के लिए अनाज (राशन) उपलब्ध कराया। मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि जब तक कृष्णा यादव स्वस्थ नहीं होंगे, तब तक टीम , अजीत कुमार इस परिवार का खर्च चलाएगा । विदित हो कि इस परिवार में चार छोटे-छोटे बच्चे एवं एक अबला महिला है । वही कृष्णा यादव लखनऊ के अस्पताल में जन सहयोग से कैंसर का इलाज करा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री कुमार के साथ मंकु पाठक, अनिल पंडित, राजकुमार साह, विजय चौधरी, गणेश साह, राम नारायण जी , हरिनारायण जी, रंजीत जी, मनोज चौधरी, सुमीला देवी, जगन्नाथ राय आदि लोग उपस्थित थे।
संवाददाता : - अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें