मौर्य समाचार, जन हित की मांगो को लेकर माले का प्रखंड पर धरना ।


           प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी के द्वारा प्रखंड सचिव काo दिनेश कुमार की अध्यक्षता में  शारीरिक दूरी का बनाते 
हुए धरना दिया गया. इसमें इन्नौस के जिला अध्यक्ष व भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य राम कुमार बतौर मुख्य वक्ता अपना वक्तव्य दिए. ।
            इस कार्यक्रम में इन्नौस के प्रखंड संयोजक सह प्रखंड कमिटी सदस्य चन्द्रवीर कुमार,भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह प्रखंड कमिटी सदस्य सुखलाल यादव,शिवनाथ महतो , महबूब आलम,लालो राम सहित प्रखंड कमिटी के अन्य सदस्यों के अपनी भागीदारी दिया. ।
         
                धरना के शुरूआत में कोरोना से मृत-जन एवं भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों के शहादत के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली के पश्चात कार्यक्रम आंरभ किया गया. उसके बाद  निम्न माँगों के लिए माँग-पत्र बीडीओ द्वारा नियुक्त बीसीओ कल्याणपुर को वार्ता के पश्चात सौंपा गया. ।
              कोरोना महामारी से बचाव के लिये पूरे प्रखंड को सेनेटाईज करने, नल-जल योजना की जाँच करने, आवास योजना में लूट- खसोट बंद करने, शौचालय अनुदान में लूट खसोट बंद करने, मनरेगा मे प्रवासी एवं स्थानीय मजदूरों को काम देने व कौंट्रैक्टर-ट्रैक्टर-जेसीबी बंद करने  एवं अन्य सरकारी योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु कारवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी  देने के पश्चात सभा की कार्यवाही समाप्ति की घोषणा की गई.।
                  संवाददाता,   राधे कुमार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें