मुजफ्फरपुर, बंदरा, विश्व साइकिल दिवस पर युवा संस्कृति संगठन ने निकली साइकिल यात्रा ।

मुजफ्फरपुर, बंदरा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल यात्रा का शुभारंभ, जिला पार्षद उपेन्द्र पासवान ने किया ।इस अवसर पर युवा संस्कृति संगठन अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण प्रदूषित नही होता है । साथ साथ ईंधन की भी बचत होती है । और स्वास्थ्य भी बना रहता है। जिला परिषद ने भी इस साइकिल दिवस के अवसर पर कहा कि साइकिल चलाने से हमारे शरीर का व्यायाम भी हो जाता है। और साइकिल हमारी मूलभूत सुविधाओं में से एक है । इस मौके पर राधारमन त्रिवेदी, अनमोल कुमार,चन्दन कुमार, निराला कुमार,राकेश कुमार, प्रेमशंकर,संयोग कुमार,अमन ठाकुर,मो जमाली,अजमत अली, सौरभ, बलबंत ,राहुल, प्रशान्त सहित 40 साइकिल यात्रा में भाग लिए रामपुर दयाल पेट्रोल पम्प से, पुराना पियर थाना होते हुए , फिर उच्च विद्यालय पियर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी को जिलापरिषद उपेन्द्र पासवान एवं युवा संस्कृति संगठन अध्यक्ष धीरज कुमार ने  सभी को आभार प्रकट किया । एवं धन्यवाद दिया ।
                         
                   mauryadhwajexpress.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें