समस्तीपुर, दो दिन से छात्र लापता अभी तक कोई सुराग नहीं ।

समस्तीपुर जिला अंतर्गत पूसा प्रखंड क्षेत्र के   पूसा देवपार पंचायत  से आज सुबह से एक बालक लापता है। 
Adv....
पूसा थाना क्षेत्र के पूसा  देव पार पंचायत के बालक का नाम कृष्ण कुमार और पिता का नाम पंकज कुमार यादव ग्राम बटरहा जिला सहरसा   जो अपने मौसा एवं मौसी के पास आज से  एक हफ्ता पूर्व अमरजीत राय के यहां आए थे, जोकि 13 जून 2020 सुबह करीब 7:00 बजे से लापता है जिससे परिवार में कहर मचा हुआ है और बच्चा को खोजने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी से मदद भी मांगे हैं जहां की थाना में आवेदन भी दिए हैं वह लड़का न हीं मेंटल है' न हीं तो दिमागी हालत खराब है । उनका क्या पता किसी के लालच के कारण उसके साथ चला गया या तो वह लड़का गलत रास्ता देख लिया होगा । परिवार वाला का कहना है कि वह लड़का ब्लू में चेक का टी शर्ट पहना हुआ है । और  हाफ पेंट पहन रखा है ।

                              संवाददाता : -  धीरज कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें