समस्तीपुर, ताजपुर की घटना है । 15 जगह चाकू से गोदा हुआ मोतीपुर वार्ड-10 निवासी किसान वीरेंद्र कुमार सिंह के सिंपल इंजूरी बनाने के खिलाफ, ताजपुर रेफरल अस्पताल के बाहर अनशन पर बैठने के बाद सीएस डा० आरआर झा द्वारा डीएस के नेतृत्व में गठित किया गया । तीन सदस्यीये मेडिकल बोर्ड ने गुरूवार को डीएस कार्यालय सदर अस्पताल समस्तीपुर में पीड़ित का बारीकी से जांच किया । इस दौरान रेफरल अस्पताल ताजपुर के प्रतिनिधि भी सभी अभिलेखों के साथ उपस्थित थे ।
इस दौरान इनौस प्रखंड सचिव नौशाद तौहिदी एवं उपाध्यक्ष मो० एजाज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अनशन का एक मांग पूरा किया गया है जबकी अस्पताल में लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं चिकित्सक, कर्मी की कमी दूर कर आमजनों को बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था किये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा । इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने कहा कि अस्पताल में दलाल- विचौल कब्जा कर रखा है. इसे बेकब्जा करने का संघर्ष तेज किया जाएगा. भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इसे, आंदोलन की जीत बताते हुए अनशन में समर्थन दिये जाने को लेकर ताजपुरवासी के साथ ही अस्पताल प्रभारी डा० वीरेंद्र कुमार एवं सीएस डा० आरआर झा के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया ।
संवाददाता : - राधे कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें