मौर्य समाचार, विजय छपरा- बगाही गंडक बांध सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार।


                 विजय छपरा एन एच 77 से बगाही जाने वाली गंडक बांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जीर्णोद्धार का मांग को लेकर शुक्रवार पूर्व मंत्री अजीत कुमार जिलाधिकारी से मिले। श्री कुमार ने उक्त साढे सात किलोमीटर जर्जर सड़क की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
 जिलाधिकारी ने श्री कुमार को उक्त गंडक बांध प्रधानमंत्री सड़क की जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
         ज्ञात हो कि विजय छपरा एन एच 77 से बगाही जाने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 2013 मैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया था। तब से लेकर आज तक उस सड़क का मरम्मत नहीं हुआ। जिस कारण सड़क जर्जर होकर पूरी तरह खंडहर बन गया है। 
           जबकि 1 वर्ष पूर्व भी श्री कुमार ने जिला अधिकारी का ध्यान इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए आकर्षित कराया था।  विदित हो कि यह सड़क गंडक नदी के किनारे बसे एक बड़ी आबादी के लिए लाइफ लाइन है। जिसके जर्जरता के कारण लोग बेहद परेशान हैं।
                           संवाददाता, अभषेक मिश्रा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें