समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्रारा किये जा रहे अनियमितता की जांच की मांग इनौस ने वरिये पदाधिकारी को आवेदन दे कर किया,
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री नवल किशोर प्रसाद द्रारा व्यापक अनियमितता, लूट खसोट मनमानी, एंव लापरवाही का लगया आरोप, लगाया इनौस पार्टी ने आवेदन में कहा गया है की, विभागीय नियम के प्रतिकूल वर्षों से श्री अरविंद प्रसाद, श्री संजीब कुमार एवं श्री अजय कुमार को बी० आर० पी० प्रखंड साधनसेवी के रुप में जबरन अपने कार्यकाल में अवैध उगाही व निजी लाभ के लिए रखे हुए है । जब की उपरोक्त तीनों म० वि० में पदस्थापित है । एंव प्रधानाध्यापक है । इन्हें अविलंब पदस्थापित विधालय में विरमित किया जाय एवं श्री कपिलेश्वर प्रसाद उ० म० वि० चकमधौल के प्रधानाध्यापक है । इन्हें भी जबरन निजी लाभ हेतु सी० आर० सी० सी० के पद पर रखे हुए है , इन्हें तत्काल पदस्थापित विधालय भेजा जाय साथ ही प्रखंड में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षाओं के यात्रा व्यय एवं अन्य व्यय राशि में भारी अनियमितता कर लाखों सरकारी राशि का दुरुपयोग एवं गमन की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाय , एवं विभागीय नियम के प्रतिकूल शिक्षाकों से मोटी रकम लेकर प्रतिनियोजन का गोरख धंधा चलाया जा रहा है । जिस पर अविलंब रोक लगाया जाय । एवं शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त कर शैक्षिक कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जाय एवं श्री अजय कुमार पंचायत शिक्षक प्रा० वि० चक मोती पुर के शिक्षक जो की दो स्थापना से एक साथ दो दो वेतन वर्षों से लेता रहा है । पर कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर लाखों सरकारी राशि का दुरुपयोग किया , और कराया । जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाय । इन सभी अनियमितता की जल्द से जल्द जांच करा कर दोषियों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाय । अन्यथा ताजपुर प्रखंड के बी० आर० सी० कार्यालय पर इनौस के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा जिस की सारी जबाब देही प्रखंड प्रसासन की होगी
(राम कुमार)इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष समस्तीपुर बिहार ।।
संवाददाता : - राधे कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें