संवाद श्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
सकरा विधानसभा क्षेत्र के प्ररवाड़ में जदयू ने बूथ अध्यक्ष एवं सचिव के साथ चुनाव पर चर्चा किया ।।
सकरा, मुजफ्फरपुर, दिनांक 24 जून 2020 को सकरा विधान सभा मे, मुरौल एव सकरा प्ररवाड़ मे बुथ अध्यक्ष एव सचिव का बैठक का आयोजन किया गया । मुरौल प्रखण्ड के पिलखी , मीरापुर सादिकपुर मुरौल सकरा प्रखण्ड के मछही मझौलिया फरीदपुर पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक सक्रिय कार्यकर्ता लोगों ने शामिल हुए प्रदेश राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री हरिओम कुशवाहा जी ने मुख्यमंत्री के कार्यों के बारे में बताया कि ,15 वर्ष में नीतीश कुमार ने क्या-क्या काम किए है । यह गांव में घर-घर जाकर और सभी को बताना है । बैठक में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह, सकरा प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रवि भुषण जी, राज्य परिषद सदस्य श्री अनिल राम , विधानसभा प्रभारी श्री सुरेश भगत, जिला सचिव श्री रवि प्रकाश , रघुवीर महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान, रत्नेश कुमार, अमरजीत कुमार , सुधीर कुमार , किरण देवी , हर देव पासवान, शिवओम कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाहा, अशोक चौधरी, निलंबर झा, राम सेवक शर्मा, सुजीत सुष्टि कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार ,राजीव कुमार, दीपक कुमार, सुरजीत कुमार, रणधीर कुमार , भोला राय, विरेश राय , सुरेश कुमार राम, सेवक पासवान , बैठक मे उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें