काँटी , मुजफ्फरपुर क्षेत्र के सदातपुर मध्य विधालय के प्राँगण मे महानसमाजसेवी व विधालय के संस्थापक पंडित धरणीधर चौबे की 24वीं पुण्यतिथी पर श्रद्धाँजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधालय के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सदातपुर पंचायत के मुखिया अनिल चौबे ने की। इस दौरान धरणीधर चौबे के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पाँजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथी के तौर पर लस्करीपुर पंचायत के मुखिया इंद्रमोहन झा मौजूद रहे। वहीं योगशिक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने विश्व योगदिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को योगव प्रणायाम का अभ्यास कराया। साथ ही जीवन मे इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उधर श्रधाँजलि सभा के दौरान सभी लोगों ने पंडित धरणीधर जी के समाज के प्रति योगदान व उनके व्यक्तिव-कृतित्व के संदर्भ मे बताया।मौके पर विधालय के शिक्षक राजकुमार साह, अशोक कुमार,कुमार सर्वजीत, शिक्षीका रेणु कुमारी,रेणुका कुमारी, निशात जहाँ, उप मुखिया चंदेश्वर राय, सरपंच दशरथ राय, अधिवक्ता अरविंद कुमार, हीरालाल पाठक, केशव चौबे, अनिल कुमार , हरिमोहन चौधरी व गायत्री देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।धन्यवाद ज्ञापण विधालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नजीर आलम ने किया।
संवाददाता : - अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें