कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग मुजफ्फरपुर ने , बॉर्डर पर सहीद जवानों को कैण्डल जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया ।

कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के आदेश अनुसार  गलवा घाट में चीनी सेना के द्वारा  भारतीय सेना के  २०.जवानों की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में , मनौवर आजम  जिला अध्यक्ष  जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग,  मुजफ्फरपुर के द्वारा  ब्रह्मपुरा, किला चौक पर  शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर  भावभीनी  श्रद्धांजलि  दीया गया । साथ ही  तख्ती पर हिंदी एवं उर्दू में  शहीदों के नाम बैनर पर लिखा था ।  जिसमें लिखा था शहीद  भारतीय सेना  को श्रद्धांजलि.भारतीय सेना, आपकी शहादत को नमन । भारतीय सेना सारा देश आपके साथ है । चाईना , नेपाल,  पाकिस्तान सुन लो,   भारतीय सेना तुम्हारा  भूगोल  बदल देगा । इसी तरह उर्दू में लिखा था हिंदुस्तानीफौज आपकी शहादत खेड़ा जेअकीदत  पेश करता हूं । आपकी शहादत को सलाम,   हिंदुस्तानी फौज को आम जनता की ओर से पूर्ण योगदान है, एवं  सारा मुल्क आपके साथ है ।  श्रद्धांजलि सभा का नेतृव कर रहे  मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक  विभाग के अध्यक्ष मनौवर आजम  ने कहा कि,  आज नहीं कोई हिंदू, मुस्लिम , सिख, ईसाई है ।  नहीं कोई जात धर्म  नहीं कोई पार्टी  संस्था है ।  नहीं कोई अमीर गरीब  हम सब हिंदुस्तानी हैं ।   हमारा देश भारत है  । 
और हम सब भारतीय हैं । इस  श्रद्धांजलि  सभा में  मनौवर आजम  ,ताहिर अंसारी , मोहम्मद मेराज ,  नरगिस ईरानी , फातमा सबीना,  सज्जाद नैयर , मोहम्मद चांद  ,मोहम्मद नौशाद , मोहम्मद लियाकत अली  ,आयशा मनावर , मुनीरा कमर , हुमैरा ,फिरोज,  मोहम्मद ताज , मोहम्मद सलीम , मोहम्मद आलम , मोहम्मद आजाद  एवं दर्जनों मोहल्ले वासी मौजूद थे ।
       
                          संवाददाता :- प्रेम शंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें