( मौर्य ध्वज एक्सप्रेस )
आंगनवाड़ी समेत सभी विभाग ससमय योजना कार्यान्वयन करे , नही तो होगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में ICDS की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी l बैठक में प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना , ICDS CAS से केंद्रों के संचालन, गृह भ्रमण, THR वितरण और वृद्धि निगरानी की गहनता से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में खराब प्रदर्शन वाले परियोजनाओं के पदाधिकारियों को अगले बैठक में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन हेतु निर्देश दिया गया। साथ हीं महिला पर्यवेक्षिकाओं के अवधि विस्तार के लिए मूल्यांकन प्रतिवेदन ससमय भेजने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित तौर पर भ्रमण करें। आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच करें और जांच संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आईसीडीएस से संबंधित कार्यों के निष्पादन में पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही नजर आनी चाहिए । किसी भी तरह की कोताही/ लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।सभी पदाधिकारियों को चमकी बुखार को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने एवं सभी सेविकाओं पर निगरानी रखने का निदेश भी दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि चमकी बुखार के रोक-थाम के मद्देनजर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने- अपने प्रखंडों से संबंधित लेडी सुपरवाइजर ,सेविका/ सहायिका के कार्यों का नियमित अनुश्रवण करें साथ ही चमकी बुखार की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सेविका सहायिका को दो टू डोर विजिट करने हेतु मोटिवेट भी करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें