मौर्य समाचार
विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर हुई चर्चा, जानिये कब और कैसे होगा चुनाव ।
मुजफ्फरपुर ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा ज़िले में चल रहे निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गयी. मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला को विधान सभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज, कानपुर नगर ज़िले एवं आंध्र प्रदेश के परासम ज़िले से evm एवं vvpat प्राप्त हो रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया गया की वो शीघ्र इसे लाने हेतु सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी एवं वाहन आदि की प्रतिनियुक्ति कर इसे प्राप्त करने की कारवाई करें. स्थापना उप समाहर्ता को निदेश दिया गया की चुनाव के मद्देनज़र ज़िले के सभी कर्मियों की सूची शीघ्र माँगा उसे computrise कराना सुनिस्चित करें. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया की वे ऑफ़ लाइन एवं ऑन लाइन प्राप्त होने वाले सभी आवेदनो पर नियमानुसार कारवाई कर उसका निष्पादन करे. साथ ही डूप्लिकेट निर्वाचकों का भी नाम विलोपन हेतु कारवाई करें। ज़िला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया की लोक सभा निर्वाचन २०१९ के अवसर पर अधिग्रहीत वैसे वाहन जिसका भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं किया गया है, वाहन मालिक को समाचार पत्र के माध्यम से सूचित कर बुला कर भुगतान की कारवाई करें. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध बुनियादी सुविधा का भी सत्यापन करने का आदेश दिया गया. समीक्षा में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन तैयारियों की भी समीक्षा की गयी । प्रपत्र 18 एवं 19 में प्राप्त ऑन लाइन आवेदनों की जाँच एवं निस्तार १२ जून तक करने हेतु निदेशित किया गया. सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य को ससमय गम्भीरता पूर्वक निष्पादित करने का निदेश दिया गया.समीक्षा में सहायक समाहर्ता , उप विकाश आयुक्त , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं ज़िला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे.।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें