संवाद श्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
समाहरणालय मुजफ्फरपुर के 133 लिपिकों का हुआ तबादला ।।
मुजफ्फरपुर जिला के समाहरणालय संवर्ग के कुल 133 लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, स्थानांतरित कर्मियों को उनके नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देने हेतु लिपिकों के प्रभार का आदान -प्रदान कराना सुनिश्चित करेंगे। 27 जून तक सभी स्थान्तरित कर्मियों को विरमित करना सुनिश्चित किया जाय । ताकि, वे अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान दे सकें । निर्धारित तिथि तक योगदान नहीं करने की स्थिति में स्थान्तरित कर्मी 30 जून के अपराहन से स्वतः विरमित समझें जाएंगे। मालूम हो कि सभी 133 लिपिक 3 वर्ष या उससे अधिक समय से अपने कार्यालयों में कार्यरत थे। ऐसे में लंबी अवधि तक संबंधित कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को जिला मुख्यालय से क्षेत्रीय कार्यालयों (प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालयों) में स्थानांतरित किया गया है एवं प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालयों से जिला मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं में स्थान्तरित किया गया है। वैसे लिपिक जिनके सेवानिवृत्ति का समय 1 वर्ष या उससे कम है उन्हें स्थानांतरित नहीं किया गया है। विमल कुमार "मुख" को विकास शाखा से स्थापना शाखा में स्थानांतरित किया गया है। क्योंकि वे राज्य सूचना आयोग में प्रतीनियुक्त थे और वेतन भी वे वहीं से प्राप्त कर रहे थे।ऐसे में उन्हें विकास शाखा से स्थापना शाखा में सांकेतिक रूप से स्थान्तरित किया गया है ।श्रीमुख को विकास शाखा में बनाए रखना तकनीकी रूप से सही नहीं था फलतः उन्हें स्थापना शाखा में स्थानांतरित किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें