" मौर्य ध्वज एक्सप्रेस ,, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर ,, प्रमंडलीय आयुक्त , पंकज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को मौसमी फल,सब्जी एवं लीची को लेकर सभी किसानों को समुचित व्यवस्था देने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया दिशानिर्देश ।।
मुजफ्फरपुर , प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में , मौसमी फलों एवं सब्जियों के उत्पादन विपणन एवं अन्य समस्याओं को लेकर प्रमंडल के, सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा कहा गया कि, कोरोना (covid19)के संक्रमण ,उससे बचाव और उस पर प्रभावी नियंत्रण निःसंदेह एक चुनौती है । परंतु विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए ,इस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया । कि लीची के साथ -साथ सभी किस्म के मौसमी फलों एवं सब्जियों के उत्पादन, एवं विपणन से संबंधित गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है । ताकि किसानों द्वारा उत्पादित मौसमी फलों एवं सब्जियों को स्थानीय मंडियों में लाया जा सके। स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में मौसमी फलों और सब्जियों तथा- तरबूज ,खरबूज ,ककड़ी , खीरा और पपीता किसानों के खेतों में सड़े नहीं । बल्कि उसकी ढुलाई स्थानीय मंडियों तक सफलतापूर्वक हो सके । इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। स्पष्ट कहा कि सभी जिलों में मौसमी फलों और सब्जियों के दैनिक मूल्यों का अनुश्रवण , प्रमंडल स्तर पर गंभीरता पूर्वक किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय और प्रमंडल स्तरीय उद्यान पदाधिकारियों को निर्देश दिया ,कि वे लगातार व्यवसायियों और किसानों के साथ बैठकर उनके समस्याओं से अवगत हों ,और साथ ही उसका निराकरण भी गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक अभियान चलाये जाने की जरूरत है । ताकि लीची सहित विभिन्न मौसमी फलों और सब्जियों के उत्पादन और विपणन में कोई समस्या ना हो । और उन्हें बाजार में संतोषजनक मूल्य भी प्राप्त हो सके। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रेलवे के वरीय पदाधिकारी से अनुरोध किया कि , लीची व्यापारियों के लिए अतिरिक्त रैक की व्यवस्था सुनिश्चित करें । ताकि अन्य प्रदेशों के मंडियों में लीची को स- समय पहुंचाया जा सके। रेलवे के पदाधिकारी द्वारा इस पर अपनी सहमति प्रदान की गई। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि , बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए भी रोजगार सृजन को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य करें । इस संबंध में उन्होंने जिला उद्योग प्रबंधक को विशेष रूप से निर्देशित किया है। कोरोना संक्रमण को लेकर, उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया , कि लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करावे। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि, सरकार के निर्देश के आलोक में जिन- जिन क्षेत्रों और प्रतिष्ठानों में कार्य चल रहे हैं । उसमें सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू की जाए। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, वाकई में वर्तमान में कोरोना को लेकर हम एक चुनौती का सामना कर रहे हैं । परंतु यदि हम चाहें तो, गंभीरतापूर्वक और तन्मयता के साथ कार्य करते हुए , इस चुनौती को अवसर के रूप में बदल सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, आयुक्त के सचिव , उप निदेशक जनसंपर्क जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी तथा सभी जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें