मुजफ्फरपुर, दिनांक 25 मई 2020 को मुजफ्फरपुर जनसंघ के संस्थापक सदस्य प्रकाश नारायण साहू जी का हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया ।वे एक महान समाज सेवी,जे•पी•आंदोलन के सिपाही,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य,गांधी पुस्तकालय के आजीवन सदस्य,वियाहुत सभा व वियाहुत सेवा ट्रस्ट मुजफ्फरपुर के संस्थापक सदस्य सह अध्यक्ष व अनेकों संस्था से जुड़े थे।
उनके देहांत पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने उनके निवास स्थान बनारस बैंक चौक जाकर उन्हें भाजपा का झंडा ओढ़ा कर श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया ।उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने अपना अभिभावक खो दिया।वो मुजफ्फरपुर भाजपा के एक स्तम्भ के रूप में थें।उनसे हमेशा मार्गदर्शन मिलता था।भाजपा परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है ।भाजपा परिवार से जिला महामंत्री सचिन कुमार,धर्मेंद्र साहू,डॉ मनोज सिंह,उपाध्यक्ष मनीष कुमार,हरिमोहन चौधरी ,बृज बिहारी पासवान,मंत्री संतोष साहेब प्रवक्ता अलोकवर्मा,सिद्धार्थ कुमार,प्रभात कुमार
मीडिया प्रभारी प्रद्युमन राणा,युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडेय,पवन दुबे,प्रणव भूषण,नन्हे सिंह,बुम्बुम गुप्ता ने शोक व्यक्त किया ।
संवाददाता :- नवनीत सिन्हा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें