मुजफ्फरपुर, जिले के वरीय भाजपा नेता, साहू भूपाल भारती द्वारा विगत एक महीने से साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्ये क पंचायत मे कोरोना महामारी से बचाव करने को लेकर लगातार मुहीम चलाया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी किए गये गाइडलाइन के तहत साहू भूपाल भारती अपनी टीम के साथ इस वैश्विक महामारी से बचाव के तरीकों को जन-जन तक पहूंचाने मे अनवरत लगे हुए है।श्री भारती के मुताबिक इस मुहिम की शुरूआत भारत के विभिन्न प्रांतो मे फंसे लोगों की ,समस्याओं से सरकारी तंत्र को अवगत कराने, व उन सभी तक सरकारी मदद का लाभ पहूंचाने मे सहयोग करने के साथ शुरू किया गया। जिस कारण गुजरात,महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों मे रह रहे साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी मदद पहूंचाया जा सका।इसी क्रम मे क्षेत्र के लगभग हर पंचायत व गाँवों मे समाज के हर वर्ग तक मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। खासकर दलित, महादलित,पिछड़ा , अतिपिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के लोगों के बीच, साफ सफाई से जुड़े इन चीजों का वितरण किया गया है। भूपाल भारती ने बताया कि कोरोना से लड़ाई लड़ रहे, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, डाॅक्टर, स्वास्थकर्मी, मीडियाकर्मी व सफाईकर्मी को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है। साथ हीं बताया कि कोरोना महामारी के खात्मे तक, साहेबगंज विधानसभा के घर-घर तक लोगों को जागरूक करने, व मास्क, साबुन आदि समानो की आपूर्ती करने की मुहिम लगातार चलाई जाएगी। श्री भारती ने कहा कि , कोरोना के खिलाफ जंग में पंचायती राज प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, के साथ मिलकर ऐसी कोशिश की जारही है । कि लॉकडाउन में उत्पन्न हालात पर नजर रखी जाये । ताकि समाज का कोई वर्ग भूखा नहीं रहे। उन्हें सरकारी -गैर सरकारी मदद हर हालत में सुनिश्चित कराई जाए।
संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें