मुजफ्फरपुर, ट्रेन से आने वाले सभी प्रवासी को पहले एमआईटी में लाने के बाद अलग अलग प्रखंड में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा : जिलाधिकारी
मुजफ्फरपुर एमआईटी स्थित परिसर में जिला प्रशासन द्वारा वाहन कोषांग बनाया गया है । लॉक डाउन के कारण बिहार से बाहर फंसे प्रवासी बिहारी मजदूरों, छात्र-छात्राओं तथा अन्य को ट्रेन के द्वारा दानापुर तथा अन्य स्टेशनों पर बिहार में पहुंच रहे हैं। उन्हें संबंधित स्टेशनों से मुजफ्फरपुर एमआईटी स्थित वाहन कोषांग में लाना, तथा आवश्यकतानुसार उन्हें विभिन्न प्रखंडों में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाने का उत्तरदायित्व का निर्वहन , वाहन कोषांग के द्वारा किया जा रहा है। एमआईटी स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में वाहन कोषांग, और क्वॉरेंटाइन कोषांग से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत भी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वाहन कोषांग एवं क्वॉरेंटाइन कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में , आवश्यक जानकारी हासिल की गई ।नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि , अभी तक जिले में बाहर से आने वालों की संख्या 168 है। जिन्हें विभिन्न प्रखंडों के कोरेनटाइन केंद्रों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कल बिहार से बाहर के कुल 132 लोग ट्रेन के माध्यम से दानापुर पहुंचेंगे । जिन्हें बसों के द्वारा जिले में लाया जाएगा। वहीं 5 मई को केरल से चलने वाली ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। जिलाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग अपर समाहर्ता, आपदा अतुल कुमार वर्मा को निर्देश दिया । कि इस संबंध में रेलवे से समन्वय बनाकर रखें ताकि रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों का निबंधन एवं प्रॉपर स्क्रीमिंग की जा सके। वही क्वॉरेंटाइन कोषांग के संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक जानकारी ,वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त से ली गई। वरीय पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंडों में 45 , तथा जिला में पांच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसकी क्षमता लगभग 6500 है । आवश्यकता पड़ने पर इन केंद्रों की संख्या में वृद्धि भी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर को निर्देश दिया, कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखें । एवं आवास तथा भोजन का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जिले में पहुंच रहे हैं । या जो निजी वाहनों से जिले में नियमानुसार आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी की प्रॉपर स्क्रीनिंग कराते हुए , क्वॉरेंटाइन करना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर के साथ सम्बंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें