मुजफ्फरपुर, दिनांक 16-05-20 को औराई एवं कटरा के प्रखण्ड एव पंचायत स्तरीय कोरेन्टीन सेंटर में खना/बिजली/पानी/बिस्तर की सुविधा नही मिलने के खिलाफ, बिहार युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कर विरोध प्रदर्शन किया गया । औराई प्रखण्ड के डीहजीवर, पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आनंदपुर में किया गया । साथ ही दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि, प्रखण्ड के किसी भी पंचायत स्तरीय कोरेन्टीन सेंटर में कही भी भोजन/बिजली/पानी/बिस्तर जैसी कोई भी सुविधा नही दिया जा रहा है । और इसकी सूचना देने के लिए जब भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कॉल किया जाता है तो , फ़ोन ही रिसीव नही करते है । साथ ही सही व्यवस्था नही होने के कारण लोग प्रखण्ड में बिना जांच कराए अपने गाँव चले जा रहे है । जिससे कोरोना फैलने के डर से गावों में दहशद का माहौल बना हुुुआ है । और जिलाप्रशासन लागातार जबर्दस्ती यह बताने की कोसिस कर रही है कि, जिले के सभी सेन्टरों में व्यवस्था बेहतरीन है । लेकिन औराई में ऐसा कुछ भी नही है । साथ ही डीहजीवर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष , अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार कह रही है कि, सभी कोरेन्टीन सेंटर पर भोजन के साथ-साथ सभी प्रवसियों के लिए अलग से बाल्टी,मग, थाली जैसे दैनिक उपयोगी सामान की व्यवस्था अगल अलग लोगों के लिए करना है । जिला के कुछ कोरेंटिन सेंटर में जिलाधिकारी एवं कुछ जिला स्तरीय अधिकारि दो चार लोगों को बाल्टी देकर फोटो खिंचवानेे में लगेेे हुए हैं। कोरोना सेंटर में सभी प्रखण्ड में सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है ।कही भी कोई व्यवस्था नही है । साथ ही सहिलाबल्ली पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि मजदूर देश को गढ़ते है । और आज के इस महामारी में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है । और कोरेण्टाइन सेंटर में व्यवस्था नही होने के कारण लोग अपने गांव , और घर की ओर भाग रहे है । लेकिन वहां भी उन्हें गाँववालों के द्वारा दुक्कारा जा रहा है । जिससे वह अपमानित महसूस कर रहे है । साथ ही कहा कि अगर व्यवस्था में बदलाव नही हुआ तो हमलोग इन गरीबों के हक के लिए आन्दोलन को सड़क पर उतरेंगे । इस उपवास में मनीष कुमार, राजेश चौधरी,गुड्डू दास, अजीत कुमार,अनिल सिंह,सुजीत मंडल,सुबोध कुमार, राजेश कुमार एवमं अन्य लोग उपस्थित थे ।
संवाददाता :- अविनाश कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें