सुत्र :- मौर्य समाचार
मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया कोरेन्टीन सेंटर का निरीक्षण, कमियों को भी दूर करने का दिया निर्देश ।
मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ०चंद्रशेखर सिंह ,और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत द्वारा औराई प्रखंड स्थित तीन क्वॉरेंटाइन केंद्रों का किया गया निरीक्षण। क्वॉरेंटाइन केंद्रों में व्यवस्था को और बेहतर करने का दिया निर्देश । जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने संयुक्त रूप से औराई प्रखंड स्थित तीन क्वॉरेंटाइन केंद्रों क्रमशः मध्य विद्यालय चहुंटा, मध्य विद्यालय औराई और मध्य विद्यालय उर्दू का निरीक्षण किया गया तथा क्वॉरेंटाइन केंद्रों में सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं औराई प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया ,कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों की व्यवस्था और बेहतर बनाना सुनिश्चित करें । ताकि इसमें आवासित व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित एस ओ पी के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । साथ ही पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर को अपग्रेड भी किया जाए , ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रवासी मजदूरों को वहां आवासित किया जा सके। क्वॉरेंटाइन केंद्रों के बाबत मिल रही है । शिकायतों के मद्देनजर जिला अधिकारी काफी सख्त दिखे। उन्होंने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिया है कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाई जाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें