मुजफ्फरपुर , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, सह सांसद अजय निषाद ने भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के साथ मिलकर , आज बोंचहां और मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सक, एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं प्रोटेक्शन किट का वितरण किया । और उनसभी को सैलूट टू कोरोना वारियर्स के तहत उनके जनकल्याण सेवा के लिए सम्मानित किया।
वहीं बोंचहां और मुसहरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और बोंचहां और मुशहरी थाना के प्रभारी एवं सभी पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया और सम्मानित किया ।
सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने कहा कि कोरोना से जंग मे डॉक्टर,पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारीयों के सेवा को भुलाया नही जा सकता इस आपदा की घड़ी में कोरोना से युद्ध में कई डॉक्टर, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान खुद की अपने परिवार की परवाह किए बगैर मानव जीवन की रक्षा में लग कर मानवता का निरंतर अलख जगाने का काम किये हैं ।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना सेनानियों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निरंतर सैलूट टू कोरोना वारियर्स के तहत सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है । मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, जिला मंत्री डॉ रीतू राज ,महिला मोर्चा अध्यक्ष डाo रागिनी रानी यूवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय,प्रवीण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी प्रद्युमन राजीव राणा,रविरंजन शुक्ला,संचित शाही, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ,कुंदन कुमार ,बसन्त लाल सहनी , राम करण सहनी , जदयू नेता जयचंद्र राम , राम एकवाल सिंह ,जगतनारायण सिंह , सकलदेव सहनी , प्रमुख पति राम शोभित पासवान , विनोद यादव , रणजीत अकेला , सत्यनारायण चौधरी , रणधीर सिंह , संजय राम, सत्येंद्र कुमार शर्मा ,आलोक कुमार राजा उपस्थित थे।
संवाददाता :- नवनीत सिन्हा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें