मुजफ्फरपुर, भाजपा नेता साहू भूपाल भारती ने कोरोना से बचाव जागरूकता अभियान के तहत मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन किया वितरण ।

मुजफ्फरपुर,  भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता साहू   भूपाल भारती के द्वारा देवरिया थाना   के आधे दर्जन से भी अधिक गाँव में कोरोना महामारी के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमें लोगों को मस्क और साबुन दिया गया, साथ ही कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया। श्री भारती के अनुसार प्रखंड के  बिरबलिया, देवरिया, रामचंद्र पुर रूपनारायण पुर एकम्मा  नेकनामपुर सहित अन्य स्थानो खासकर पिछड़ी व दलित टोले में अभियान चलाया गया। इस दौरान कई बाजारों में भी सभी दुकानदार व ग्राहकों को मॉस्क एवं बचाव से सम्बंधित पर्चा का वितरण किया। इस दौरान भूपाल भारती ने बताया की विगत दो महीने मे साहेबगंज विधानसभा के पचास हजार लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए जन-जागरण अभियान चलाया जा चूका है। साथ ही बहुतायत मात्रा मे मास्क साबुन सैनिटाइजर व खाद्य सामाग्री का वितरण हमारी टीम द्वारा किया गया है।बताया कि ये मुहिम लगातार जारी रहेगा।
ADV
                         संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें