संवाददाता :- नवनीत सिन्हा
मुजफ्फरपुर, भाकपा माले ने मजदूर दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना दिया । एवं मजदूरों लो लेकर सरकार के निष्ठा पर सवाल उठाए ।।
मुजफ्फरपुर, भाकपा माले के आह्वान पर 1 मई2020 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ,भाकपा माले के संगठित क्षेत्र में एक दिवसीय धरना दिया गया । जिसमें लॉक डाउन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर किया गया । इसमें मुसहरी प्रखंड के प्रहलादपुर पंचायत मनिका ,हरकेश पंचायत छपरा में और मुसहरी थाना क्षेत्र के आथर पंचायत में हुआ । धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव , उदय चौधरी ने कहा जिस तरीके से बिना तैयारी किए मोदी सरकार देश में लॉक डाउन की घोषणा किए, उससे मजदूर किसान मध्यमवर्ग छोटे दुकानदार काफि परेशानी में है । भूखे मरने के कगार पर पहुंच गए हैं । और प्रवासी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर को आने के लिए मजबूर हैं । जिसके चलते कुछ मजदूरों को रास्ते में हीं मौत हो गया । और देश में लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं । भूख के संकट से गुजर रहे हैं । हम भारत सरकार से मांग करते हैं की ,ग्रामीण क्षेत्रों में 200 दिन की मनरेगा मजदूरों की काम की गारंटी मजदूरों को दिया जाए। में मजदूरों के खाते में ₹1000 भेजा जाए । और पर्याप्त मात्रा में राशन दिया जाए । एवं कोरोना महामारी को पराजित करने के लिए इलाज में लगे डॉक्टर ,नर्स ,सफाई कर्मी सभी को सुरक्षा उपकरण पी पी ई kide उपलब्ध करवाया जाए । करोना महामारी को रोकने के लिए ,सरकार जिला स्तर के अस्पतालों में आईसीयू भेंटिलेटर युक्त वार्ड का निर्माण किया जाए । और प्रखंड स्तर पर कोरोना महामारी के जांच के लिए केंद्र बनाया जाए । व भारत सरकार द्वारा श्रम कानून में संशोधन कर 12 घंटे के काम काजो का प्रावधान लाया गया है । उसको वापस लिया जाए । धरना प्रह्लाद पुर पंचायत में सभा को संबोधित भाकपा माले नेता ओमप्रकाश सिंह, लालबाबू ठाकुर ने किया । मणिका हरकेश पंचायत में सभा को संबोधित भाकपा माले नेता राजकुमार कुशवाहा ,अशोक शर्मा एवं शिवदयाल ठाकुर छपरा पंचायत में धरना को संबोधित किया। भाकपा माले नेता राजू शाह लखविंदर राय और मुसहरी थाना क्षेत्र के आथर पंचायत में भाकपा माले के जिला सचिव उदय चौधरी ,रामप्रवेश पासवान आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया किया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें