मुजफ्फरपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गायघाट विधानसभा के बंदरा प्रखंड और औराई विधानसभा के कटरा प्रखंड में किया गया । इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं प्रोटेक्शन किट देकर सम्मानित किया गया । और उनसभी को सैलूट टू कोरोना वारियर्स के तहत उनके जनकल्याण सेवा के लिए भी सम्मानित किया गया।
वहीं बंदरा एवं कटरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी , थाना प्रभारी एवं सभी पुलिसकर्मियों में मास्क एवं सैनेटाइजर देकर सम्मानित किया गया ।
सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने कहा कि , कोरोना से जंग मे डॉक्टर,पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारीयों के सेवा को भुलाया नही जा सकता । इस कोरोना की लड़ाई में कई डॉक्टर,पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कर्तव्ययों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर किये हैं । हम वैसे कर्मवीरों को नमन करते हैं । और उनके परिवार के लिए आवश्यक आवश्कता की पूर्ति के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। और हर सम्भव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि, कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में कोरोना कर्मवीरों के जज्बे को सलाम करते हैं । जिलाध्यक्ष ने कहा की देश के इस महायुद्ध के कोरोना के कर्मवीरों के ऋणी है । देश उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखेगा।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, पूर्व जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय, कटरा मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा , बंदरा मंडल अध्यक्ष विपुल कुमार कुशवाहा, औराई मण्डल अध्यक्ष हरिओम कुमार, रजनीश कुमार ,राजन गोपाल शर्मा ,निक्कू कुमार ,अभिषेक कुमार ,मुन्ना कुमार ,नवीन कुमार ,संजय कुमार चौधरी ,जिला मिडिया प्रभारी प्रद्युमन राजीव राणा, रविरंजन शुक्ला, अमित राठौड़ उपस्थित थे ।
संवाददाता :- नवनीत सिन्हा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें