मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड के बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कोरेन्टीन सेंटर को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक ,एवं निर्देश दिये।
मुजफ्फरपुर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम ,एवं उसपर प्रभावी नियंत्रण को लेकर तथा अन्य राज्यों से जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुए ,एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी-डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों के संचालन को लेकर ,जिलाधिकारी द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों के रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए ।यदि उनमें से किसी में संक्रमण से संबंधित लक्षण दृष्टिगोचर होते हैं तो उन्हें प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रखंड हेल्थ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखें, जहां से उनका सैंपल लिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों के ऑरेंज एवं ग्रीन जोन से आ रहे प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखें ।जिले में बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासी मजदूरों को देखते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी अपग्रेड कर प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की तरह ही सुदृढ रखें एवं अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय कोरनटाइन केंद्रों को अपग्रेड करने की तैयारी शीघ्र ही शुरू कर दी जाए । बताया गया कि पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर साफ -सफाई' पेयजल मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा पंचम वित्त की राशि से की जाएगी। वही खाद्यान्न, संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था रहे। आपदा प्रबंधन के एस०ओ०पी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था का जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें ।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की चिन्हित चेन की समीक्षा करते रहें ताकि कोई कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में छूटे नहीं। इससे चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सकेगा ।उन्होंने वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि वाहन कोषांग द्वारा प्रवासी मजदूरों को वाहनों के माध्यम से प्रखंडों में भेजा जा रहा है।इस कार्य पर बारीक नजर रखें । उक्त कार्य में कोताही और लापरवाही पर सम्बंधित पर सख्त करवाई की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आइसोलेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर लें। आइसोलेशन कोषांग द्वारा बताया गया कि इस संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनीष कुमार मीणा, अपर समाहर्ता ,आपदा अतुल कुमार वर्मा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें