मुजफ्फरपुर, चमकी को धमकी के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है। इस स्लोगन को धरातल पर उतारने के मद्देनजर आज जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा समाहरणालय कैंपस से 25 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवानगी की गई ।
इसके समानांतर 385 वाहनों को भी प्रखंडों से पंचायतों के लिए रवाना किया गया। इस तरह आज कुल 410 वाहनों को गांवों/टोलो में रवाना किया गया।जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहां कि सभी उक्त वाहनों द्वारा अगले 3 दिनों तक सभी गांव/टोलो में सघन प्रचार- प्रसार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य माध्यमों से एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ सघन जागरुकता गतिविधियों की कवायद की जा रही।
कहा कि निःसंदेह सम्मलित प्रयास के माध्यम से हम चमकी को मात देने में कामयाब होंगे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि एईएस/ चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच एवं सभी 16 पीएचसी में पर्याप्त संख्या में एईएस बेड बनाए गए हैं। सभी आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई हैं।
इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ समानांतर रूप से जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष बल दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगातार डोर टू डोर विजिट किया जा रहा है ।कमजोर और कुपोषित बच्चों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।उनके लिए विशेष तौर पर ड्राई फूड पैकेट्स का इंतजाम किया गया है जो उनको उपलब्ध कराए जा रहे है। सभी पदाधिकारी गोद लिए हुए अपने-अपने पंचायतों में सप्ताहिक रूप से जा रहे हैं।
और पंचायत स्तरीय समन्वय समिति तथा ग्राम स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से घर- घर जाकर प्रचार किया जा रहा है ।लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आशा और सेविका सहायिका को मोटिवेट भी किया जा रहा है ।इस मौके पर उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा,अपर समाहर्ता राजेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार,डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सिविल सर्जन और स्वास्थ विभाग की टीम, यूनिसेफ,केयर और डब्ल्यूएचओ के जिला स्तरीय प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
श्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
AD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें