# पहला पिलर इकोनामिक एक ऐसी इकोनामिक जो इंक्रीमेंटर्स चेंज नहीं बल्कि कंटम जंप लाए ।
# दूसरा पिलर इन स्ट्रक्चर एक ऐसा इन पस्त अक्षर जो आधुनिक भारत की पहचान बने ।
# तीसरा पिलर हमारी सिस्टम एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी में नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सताओ साकार सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी जीवन व्यवस्थाओं पर आधारित हो ।
# चौथा फिल्म हमारे डेमोग्राफी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में ,हमारे डेमोग्राफी हमारी ताकत है ।आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है।
# पांचवा पिलर डिमांड हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड, और सप्लाई सेन का जो चक्र है ।जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है ।
देश में डिमांड बढ़ाने के लिए, डिमांड पूरा करने के लिए , हमारी सप्लाई चैन के हार स्टेकहोल्डर का सशक्त होना जरूरी है । हमारी supply-chain हमारी आपूर्ति के इस व्यवस्था को, हम मजबूत करेंगे । जिसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो , हमारे मजदूरों के पसीने की खुशबू , प्रधानमंत्री ने कहा की कोरोना संकट का सामना करते हुए ,नए संकल्प के साथ, मै आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं यह आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान कि हम करी के तौर पर काम करेगा । उन्होंनेे कहा की हर हाल में, सरकार ने कोरोना आर्थिक सहायता घोषणा की थी ,जो रिजर्व बैंक के फैसले थे ,और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है । उसे जोड़ दें तो यह करीब करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है । भारत का इन सब के जरिए देश के विभिन्न राज्यों को आर्थिक व्यवस्था की कमियों को ₹200000 (बीस लाख)करोड़ का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा । 2020 में देश के विकास यात्रा को इसमें भारत अभियान को एक नई गति देगा । आत्मनिर्भर भारत को सिद्ध करने के लिए ,इस पैकेज में लिक्विडिटी, और लॉज ,सभी पर बल दिया गया है । यह आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग , हमारे लघु उद्योग, हमारे एमएसएमई के लिए है । जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है । जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का मजबूत आधार है । यह आर्थिक पैकेज देश के श्रमिक के लिए है । देश के उस किसान के लिए है, जो हर स्थिति हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहा है। हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है ,जो ईमानदारी से टैक्स के पैसे देता है । देश के विकास में अपना योगदान देता है । यह आर्थिक पैकेज भारत के उद्योग जगत के लिए है । जो भारत के आर्थिक सामर्थ्य को बुलंदी देने के लिए संकल्पित है । कल से शुरू करके आने वाले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री द्वारा आप को आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित इस आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी दी जाएगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बनाने के लिए ,बोल्ड रिफॉर्म्स की प्रतिबद्धता के साथ ,आप देश को आगे बढ़ना आने वाले हैं । आपने भी अनुभव किया है बीते 6 वर्षों में जो रिफॉर्म्स हुए हैं । उसके कारण आज संकट के समय भारत की व्यवस्थाएं अधिक सक्षम अधिक सामर्थ नजर आई है । वरना कौन सोच सकता था, भारत सरकार जो पैसे भेजेगी वह पूरा का पूरा गरीब की जेब में , किसान के जेब में जाएगा ,लेकिन यह हुआ । वह भी तब हुआ जब तमाम सरकारी दफ्तर बंद थे, ट्रांसपोर्ट के साधन बन थे । जन धन आधार ,मोबाइल जेएम ऐप्प की त्रिशक्ति से जुड़ा सिर्फ एक इंसान था । जिसका असर हमने अभी देखा ऑपरेशंस के उस दायरे को व्यापक करना है ,नई ऊंचाई देने हैं, यह फार्म खेती से जुड़ी पूरी सप्लाई चैन में होगी । ताकि किसान भी सशक्त हो, और भविष्य में कोरोनावायरस में कृषि पर कम से कम असर हो । यदि फॉर्म सरल और स्पष्ट नियम कानून, उत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर, सक्षम हुमन ,रिसर्च और मजबूत फाइनेंशियल्स निर्माण के लिए होगा । यह फार्म बिजनेस को प्रोत्साहित करेंगे, निवेश को आकर्षित करेंगे , और मेक इन इंडिया के हमारे संकल्प को शत-शत सशक्त करेंगे । उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है । आत्मनिर्भरता ग्लोबल सप्लाई चैन में, कैरियर स्पर्धा के लिए भी देश को तैयार करती है । और आगे समय की मांग है ,कि 'भारत हर स्पर्धा में जीते, ग्लोबल सप्लाई चैन ने बड़ी भूमिका निभाई इसे समझते हुए आर्थिक पैकेज में अनेक प्रावधान किए गए हैं । इससे हमारे सभी सेक्टर की फैंसी बढ़ेगी और क्वालिटी भी सुनिश्चित होगी । उन्होंनेे कहा कोरोना संकट इतना बड़ा है कि, बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हील गई है । लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने देखने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष शक्ति , उनकी संयम शक्ति का भी दर्शन किया है । खासकर हमारे जो रेडी वाले भाई बहन हैं, ठेला लगाने वाले, पटरी पर सामान बेचने वाले , जो हमारे श्रमिक साथी हैं ,जो घरों में काम करने वाले भाई बहन हैं । उन्होंने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं । तपस्या किया है, ऐसा कौन होगा जिसने महसूस नहीं किया , अब हमारा संकल्प है, उन्हें ताकत बनाने का ,उनकी आर्थिक हितों के लिए कुछ बड़े कदम उठाने का, इसे ध्यान में रखते हुए गरीब हो ,श्रमिक हो, प्रवासी मजदूर हो, पशुपालक हो, हमारे मछुआरे साथ ही हो । संगठित क्षेत्र से हो या, असंगठित क्षेत्र से , हर तबके के लिए आर्थिक पैकेज में कुछ महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया जाएगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना हमें लोकल मैन्युफैक्चरिंग ,लोकल मार्केट ,लोकल सप्लाई चैन, इसका भी महत्व बराबर समझा दिया है । संकट के समय में लोकल ने ही हमारी डिमांड पूरी की है । हमें इस लोकल ने हीं बचाया है । लोकल सिर्फ जरूरत नहीं , बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है । याद रहे समय ने हमें सिखाया है कि , लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना ही होगा । आपको आज जो ग्लोबल बस लगते हैं । वह भी ऐसे ही लोकल थे ,जब वहां के लोगों ने उनका इस्तेमाल शुरू किया, उनका प्रचार शुरू किया, उनकी ब्रांडिंग की ,उन पर गर्व किया, तो वह प्रोडक्ट लोकल से ग्लोबल बन गया । वह प्रोडक्ट लोकल से ग्लोबल बन गया । इसलिए आज से हर भारतवासी, अपने लोकल के लिए वोकल बनना है । ना सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं ,बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है । प्रधानमंत्री ने कहा मुझे पूरा विश्वास है, हमारा देश ऐसा कर सकता है । आपके प्रश्नों ने तो हर बार आप के प्रति मेरी श्रद्धा को और बढ़ाया है । मैं गर्व के साथ एकता महसूस करता हूं । याद करता हूं , जब मैंने आपसे देश से खादी खरीदने का आग्रह किया था । यह भी कहा था देश के हैंडलूम वर्कर को सपोर्ट कीजिए । आप देखिए बहुत ही कम समय में खादी और हैंडलूम दोनों को ही डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है । इतना ही नहीं उसे आपने बड़ा ब्रांड भी बना दिया । बहुत छोटा सा प्रयास था, लेकिन परिणाम मिला बहुत अच्छा परिणाम मिला । साथियों सभी एक्सपोर्ट बताते हैं , साइंटिस्ट बताते हैं , कि करोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा । लेकिन साथ ही हमेशा भी नहीं होने दे सकते हैं । हमारी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ कोरोना के डिलीट कर जाएंगे ,दो गज दूरी का पालन करेंगे । लेकिन अपनों को दूर नहीं होने देंगे । इसलिए लॉक डाउन का चौथा चरण लोग पूरी तरह, नए रंग रूप वाला होगा ,नए नियम वाला होगा । राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उसके आधार पर लॉक डाउन 4 इससे जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी । मुझे पूरा भरोसा है कि, नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना से लड़ेंगे भी ,और आगे भी बढ़ेंगे, उन्होंने कहा साथियों हमारे यहां कहा गया है , सर्वर आत्मा वचन सुखम , अर्थात जो हमारे बस में है, जो हमारे नियंत्रण में है, वही सुख है, आत्मनिर्भरता हमें सुख और समृद्धि देने के साथ-साथ संतुष्ट भी करती है। आत्मनिर्भर भारत के प्रणब से ही पूरा होगा इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राण शक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी । आत्मनिर्भर भारत का यो यो हम भारतवासी के लिए न्यूनतम भी होगा नूतन पर्व भी होगा । अब एक नई प्राणशक्ति नई संकल्प शक्ति उसे लेकर के हमें आगे बढ़ना है । जब आचार ,विचार, कर्तव्य, भाव से सराबोर हो ,कर्मठता की पराकाष्ठा हो ,कौशल्य की पूंजी हो ,तो आत्मनिर्भर भारत बनने से कौन रोक सकता है ।हम भारत को आत्मनिर्भर भारत बना सकते हैं । हम भारत को आत्मनिर्भर बनाकर रहेंगे । इस संकल्प के साथ इस विश्वास के साथ आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं । अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आप अपने स्वास्थ्य का अपने परिवार अपने करीबियों का जरूर ध्यान रखिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें