"मौर्य समाचार,, नीतीश सरकार ने स्पष्ट किया, हड़ताली शिक्षकों का वेतन हड़ताल के दौरान का नही दिया जायेगा ।

              लॉकडाउन के दौरान नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के दौरान उनके वेतन भुगतान को लेकर , नीतीश सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दिया है ।और नया आदेश जारी करते हुए , शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए ,नए आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है । कि' नियोजित शिक्षकों  का हड़ताल पर बैठे हड़ताली शिक्षकों का वेतन, हड़ताल के दौरान का नहीं दिया जाएगा । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ,राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में नया गाइडलाइन जारी किया है ।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में स्पष्ट तौर से कहा गया है की  , कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से यह सवाल पूछा जा रहा था । की जो नियोजित शिक्षक 17 या 25 फरवरी को हड़ताल पर तो गए , लेकिन कुछ अवधि के बाद वह हड़ताल से वापस चले आए थे ।वैसे शिक्षकों का भुगतान होगा या नहीं ।

"विज्ञापन"
   
"निःशुल्क, विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7654484883,,

            जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि फरवरी 2020 में ,हड़ताल में ,योगदान करने वाले नियोजित शिक्षक ने जितने भी दिन काम किए हैं ।उनका वेतन उन्हें दिया जा सकता है । लेकिन हड़ताल की अवधि का कोई भी वेतन किसी भी नियोजित शिक्षक को नहीं दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें