"मौर्य समाचार,, कोरोना महामारी के संकट में असली भामाशाहों की जरूरत।'-भूपाल भारती।


          मुजफ्फरपुर, दानवीर शूरवीर भामाशाह की 523वी जयंती के अवसर पर बैरिया स्थित आखिर भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। करोना संकट के कारण सामाजिक दूरी बनाते हुए जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता साहू भूपाल भारती ने कहा कि करोना संकट के इस समय दानवीर भामाशाह के वंसजो की जरूरत आ पड़ी है,भामाशाह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी तब हमसब लॉकडाउन के कारण संकट से घिरे लोगो की मदद करेंगे। 
          उन्होंने कहा कि हल्दी घाटी युद्ध मे पराजय के बाद महाराणा प्रताप जंगल मे शरण ले कर घास की रोटी खा अपना जीवन यापन कर रहे थे तब दानवीर भामा शाह ने 12 हजार सैनिकों का  लड़ाई से लेकर खाने पीने तक कापूरा खर्च  उठाकर न सिर्फ धन से मदद की बल्कि  लड़ाई में भी हाथ बटाया । आज  देश पर आए संकट के लिये हमें आगे आना चाहिये।सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में ई रामएकबाल साह,प्रो रजनीकांत प्रसाद,श्रीमती इंदु देवी, शम्भू साह,रत्नेश चौधरी, अजय वैष्णवी,सुरेश प्रसाद,विनोद कुमार,पप्पू कुमार,राजीव कुमार, आदि ने अलग अलग दूरी बना पुष्प अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें