वैश्य परिवार मुजफ्फरपुर ने दो जगहों पर शिविर लगाकर वितरण करने का कार्य किए। आज बनारस बैंक चौक के समीप श्री मनोज राजा जी के आवास के समीप हमारे रौनियार वैश्य परिवार के महिला अध्यक्ष नीलम गुप्ता, वार्ड पार्षद संजू देवी पति (धीरज कुमार) मीरा देवी, पूनम गुप्ता एवम् अन्य महिलाएं, मनोज राजा,पप्पू जी उर्फ दीपक जी, विनोद कुमार गुप्ता नीम चौक, दिवाकर गुप्ता, राजू गुप्ता जी भवानी हैंडलूम,
राम प्यारे गुप्ता महेश गुप्ता एवम् अन्य साथी ने मिलकर गरीबों, दिव्यांगों, जरूरत मंदों में वितरण करने का कार्य किए। इस करोना के कहर में घर से बाहर आकर हमारी महिलाएं, पुरुष, शोशल डीस्टेंटिग का पालन करते हुए, सेनिटाइजर को यूज करते हुए पीड़ित वंचित को राहत सामग्री देने का कार्य किए, जो काबिले तारीफ़ है।
इनलोगों के जज्बों को सलाम करते है आज भी दोनों जगहों को मिलाकर 200 दो सौ परिवारों में वितरण का कार्य किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें