भाजपा के युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की टीम ने 250 मास्को का वितरण युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों में किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी ने कहा कि लॉक डाउन में लोग घरों से बाहर ना निकले और मास्क का प्रयोग करें ।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना से लड़ाई में भारत निश्चित रूप से विजेता रहेगा । हमें बस थोड़ा संयम रखना होगा । मौके पर सिद्धार्थ कुमार ,संतोष रंजन,इप्सा पाठक सोनल वर्मा,रवि रंजन शुक्ला,योगेश टिंकू,.बबीता निशांत रीता परासर,साकेत शुभम,अमरेश विपुल,आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें