युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे जी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 21 के ब्राह्मण टोली में करीब 50 परिवारों को राशन वितरण किया गया !कार्यक्रम की देख रेख अमरेश कुमार विपुल ने किया !जिसमें मुख्य रूप से भाजयुमो महामंत्री सिद्धार्थ कुमार जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार .क्रीडा प्रकोष्ठ संयोजक प्रशांत तिवारी .मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ..स्नेहल आकाश .नितेश कुमार .दीपक कुमार "कुमार आयुष्मान" राकेश तिवारी .आदि मौजूद थे
वहीं भाजपा जिला मंत्री इंद्रा सिंह ने कटरा प्रखंड के तेहवारा ग्राम में 72 गरीब,असहाय लोगों को सहायता हेतु स्वनिर्मित मास्क,तथा साबुन,एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें