परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच ने ज्ञापन में कहा ,कोरोना को न दे निमंत्रण, मुजफ्फरपुर, DM को सौंपा ज्ञापन ।कहा कि दिल्ली की तरह होगी हालात, कोरोना फैल सकता हैं । यदि पोस मशीन से राशन वितरण हुआ । इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए।और किसी भी प्रकार के रिक्स नही ले ।
मुजफ्फरपुर के परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच के सदस्यों ने , जिला अधिकारी को जिले में हो रहे राशन वितरण में पोस मशीन का उपयोग न करने को लेकर ही ज्ञापन सौंपा। डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच के नगर महासचिव मोहम्मद नसीम ने कहा कि, यदि इस कोरोना महामारी के बीच पोस मशीन से राशन वितरण किया जाएगा । तो 'कोरोना वायरस फैलने की पूरी संभावना है। अतः प्रशासन को पोस मशीन को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए । इस प्रकार कोरोना को निमंत्रण दिया जा रहा है । जिस प्रकार दिल्ली में पोस मशीन उपयोग करने से कोरोना वायरस फैला हैं। इस लिए मुजफ्फरपुर में भी न फैले । इस लिए हमलोगों ने मुजफ्फरपुर के डीएम को ज्ञापन सौंपा है । की इस महामारी में रजिस्टर मेंटेन कर राशन वितरण किया जाए। और उम्मीद जताया कि, डी एम उनके ज्ञापन को ध्यान में रखते हुए , इसपर अवश्य विचार करेंगे ।। और मुज़फ़्फ़रपुर की जनता को इस कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए इस पहल को लागू करेंगे ।।
संवाददाता:- अभय श्रीवास्तव
(मौर्य ध्वज एक्सप्रेस)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें