तबलीगी मरकज से संबंधित प्रारंभ में 15 लोगों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिसमे सकरा के 12 लोग थे उन्हें होम को रन टाइन में रखा गया है जबकि मिठनपुरा के एक और काजी मोहम्मदपुर के दो व्यक्ति भी उस सूची में शामिल थे ।सभी पर नजर रखी जा रही है।किसी में भी कोई सिम्टम्स नहीं पाया गया और सभी होम करंट टाइम है। 248 लोगों की पुनः सूची प्राप्त हुई है प्रखंड वाइज इन लोगों से बात की जा रही है ।वे 11 से 17 मार्च के बीच में आए थे। उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है अगर इनमें कोई सिम्टम्स पाया जाता है तो उस सबन्ध में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी और सूचित किया जाएगा ।18 मार्च से 22 मार्च के बीच विदेशों से आने वाले 134 लोगों में से 120 से कांटेक्ट हुआ इसमें 98 लोगों का सैंपल भेजा गया है बाकी लोग राज्य से बाहर पाए गए।वही एसकेएमसीएच द्वारा डाटा उपलब्ध कराई गई।
रिपोर्ट के आलोक में अभी तक विदेशों से आए कुल 155 लोगों का सैंपल भेजा गया जिसमें 134 के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं ।इस संबंध में जानकारी दी गई किराज्य से बाहर के प्रवासी श्रमिकों को भी 1000 रुपया प्रति श्रमिक खाता में डालने का निर्णय लिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के ऐसे 5133 श्रमिक हैं। निर्देशानुसार जिला प्रशास के द्वारा इन लोगों का फोटो और उनके आधार कार्ड डिटेल्स का वेरिफिकेशन कराया जाना है और यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस बीच में दूसरे राज्यों /प्रदेशों से कुल 13460 लोग जिले में आए जिसमें 690 लोगों का अभी 14 दिन नहीं हुआ है। उन पर नजर रखी जा रही है बाकी लोगों का 14 दिन से अधिक हो गया है वे रिस्क जोन से बाहर है। सरकार द्वारा इधर निर्देश दिया गया है ।कि 22 मार्च से अब तक जो लोग बाहर से आए हैं उन सबकी ट्रैकिंग अगले 4 दिन मैं की जानी है और साथ ही उनकी स्क्रीमिंग भी की जाएगी ।उनसे दूरभाष पर बात बात करने की कोशिश और ट्रैकिंग की जा रही है।। यदि सस्पेक्टेड केस सामने आता है तो उनका भी सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जाएगा।
रिपोर्ट के आलोक में अभी तक विदेशों से आए कुल 155 लोगों का सैंपल भेजा गया जिसमें 134 के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं ।इस संबंध में जानकारी दी गई किराज्य से बाहर के प्रवासी श्रमिकों को भी 1000 रुपया प्रति श्रमिक खाता में डालने का निर्णय लिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के ऐसे 5133 श्रमिक हैं। निर्देशानुसार जिला प्रशास के द्वारा इन लोगों का फोटो और उनके आधार कार्ड डिटेल्स का वेरिफिकेशन कराया जाना है और यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस बीच में दूसरे राज्यों /प्रदेशों से कुल 13460 लोग जिले में आए जिसमें 690 लोगों का अभी 14 दिन नहीं हुआ है। उन पर नजर रखी जा रही है बाकी लोगों का 14 दिन से अधिक हो गया है वे रिस्क जोन से बाहर है। सरकार द्वारा इधर निर्देश दिया गया है ।कि 22 मार्च से अब तक जो लोग बाहर से आए हैं उन सबकी ट्रैकिंग अगले 4 दिन मैं की जानी है और साथ ही उनकी स्क्रीमिंग भी की जाएगी ।उनसे दूरभाष पर बात बात करने की कोशिश और ट्रैकिंग की जा रही है।। यदि सस्पेक्टेड केस सामने आता है तो उनका भी सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें