"मौर्य समाचार,, बिहार विश्वविद्यालय के वरीय छात्र नेता ने बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर गरीबों के लिए खाद्य सामग्री की समुचित व्यवस्था की मांग की ।

     
सर्वें नहीं सर्विस चाहिए,
 प्रौसेस नहीं प्रौग्रेस चाहिए: संकेत मिश्रा
     बेलसंड प्रखंड में हुए भारी वर्षा आंधी तूफान एवं बड़ी भारी संख्या में हुई ओलावृष्टि के कारण बेलसंड प्रखंड में कई पंचायत इसकी चपेट में आए हैं
     कितने गरीब गुरबों का घर गिर गया है एस्बेस्टस वाले घर का तो सत्यानाश हो गया है ऐसे में गरीब घर से बेघर हो गए हैं वैसे गरीब दूसरों के घर में अपना जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हो रहे हैं साथ ही साथ किसानों की फसल की बर्बाद हो चुकी है इस वैश्विक महामारी के दौर में किसान ही देश के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ माने जा रहे थे लेकिन अब तो ना किसानों के पास खेत में अनाज बचा और ना ही रहने को घर,
 ऐसी स्थिति में बेलसंड यूथ क्लब के संरक्षक व बिहार विश्वविद्यालय के वरीय छात्र नेता संकेत मिश्रा नें बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर गरीबों को रहने व खाने की समुचित व्यवस्था की मांग की है, वहीं संकेत मिश्रा ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर उपल्बध करवाएं, किसानों का त्रृण माफ करें और इसके साथ साथ गरीब व असहाय जनता का विशेष ध्यान दें,
          अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वैसे सभी लोगों को अंचलाधिकारी के माध्यम से सर्वे कराकर सूची तैयार कि जा रही है, वैसे सभी लोगों को जल्द ही मदद किया जाएगा, इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।इस पर संकेत मिश्रा ने कहा कि
 सर्वें नहीं सर्विस चाहिए,
 प्रौसेस नहीं प्रौग्रेस चाहिए
   इस पर अनुमंडल पदाधिकारी नें कहा कि बिल्कुल जल्द से जल्द गरीबों की मदद होगी।जिसमें पंचायत के मुखिया से सहयोग की अपील की,
           उक्त मांगे बेलसंड युथ क्ल्ब के संरक्षक संकेत मिश्रा, अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मो तबरेज, मो जिब्रैंल, पुर्व मुखिया मनोज सिंह, मुखिया जीतेंद्र झा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक सिंह, रूदल साह, आदि ने यह मांग मिलकर की है, ।
               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें