"मौर्य समाचार,, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लीची व आम उत्पादक किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की ।


       भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने जिले के लीची व आम उत्पादक किसानों की समस्या व उसके समाधान आदि से संबंधित ज्ञापन को भेजकर राज्य के मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को अवगत कराते हुए लीची उत्पादक किसानों की समस्या के समाधान का मांग भी किया ।
ज्ञापन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मौसम की अनुकूलता से इस वर्ष लीची और आम उत्पादक किसानों को अच्छी उत्पादन की उम्मीद है ।
            किन्तु COVID 19 से बचाव और रोकथाम हेतु आवश्यक     लॉकडॉउन के कारण उत्पादक किसानों को लीची आम के सिंचाई , तुड़ाई व ढुलाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा आरा मशीन के बंद रहने से    लीची आम के निर्यात में आवश्यक पैकिंग के लिए पेटी की समस्या का भी होना किसानों के लिए बड़ी समस्या है ।
उन्होंने ने मांग किया कि समय पर किसानों को सरकारी सहायता मिले इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें