कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है। इस स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर के द्वारा सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है ताकि निराश्रित एवं दूसरे राज्यों के फंसे हुए लोग उसमें भोजन कर सके एवं रह सके।
नगर निगम क्षेत्र में स्टेशन के समीप जिला परिषद, गरीब नाथ मंदिर के पास, बैरिया बस स्टैंड ,आश्रय स्थल चंदवारा एवं तीनों नगर निकाय क्षेत्र में यथा मध्य विद्यालय कांटी मध्य विद्यालय मोतीपुर एवं मध्य विद्यालय साहिबगंज वार्ड नंबर 07 सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है। आश्रय स्थल चंदवारा, मध्य विद्यालय साहिबगंज और मध्य विद्यालय कांटी में कुल 18 लोग अभी रह रहे हैं। उक्त सभी केंद्रों में आज 477 लोगों ने भोजन किया और अभी तक कुल 7838 लोगों ने भोजन किया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा बताया गया कि सभी 07स्थलों पर सामुदायिक रसोईघर का संचालन नियमित तौर पर किया जा रहा है ताकि निराश्रित एवं दूसरे प्रदेशों के फंसे हुए लोगों को भोजन उपलब्ध हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें