"मौर्य समाचार,, लॉक डाउन में फंसे गरीबों के बीच, पूर्व मंत्री ने बांटी राहत सामग्री ।


  लॉक डाउन में फंसे गरीबों के बीच एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सोमवार को बीबीगंज स्थित अपने आवास पर   सैकड़ो लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध कराया। उन्होंने राशन कार्ड से वंचित गरीब, विधवा, असहायो को पांच केजी चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, सरसों तेल एवं नगद राशी उपलब्ध कराया। इस क्रम में उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन किया गया।
              इस मौके पर श्री कुमार ने कहा हम एवं हमारे साथी समाज के प्रति कमिटेड हैं । आज हमारा समाज संकट के दौर से गुजर रहा है। लोग भूख से परेशान हैं। ऐसे में सामाजिक दायित्व के तहत हम सब गरीबो को मदद पहुचां रहे हैं। श्री कुमार ने कहा की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
        इस अवसर पर उन्होंने कहा की सरकार द्वारा लॉक डाउन में फंसे गरीबों के लिए घोषित राहत वितरण का रफ्तार काफी धीमा है। जिस कारण  समय पर गरीबों तक राशन नहीं पहुंच रहा है, जिससे गरीब परेशान है। उन्होंने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से  गरीबों को मिलने वाले राहत का मॉनिटरिंग  अपने अस्तर से करने की भी मांग की ।
           वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमोहन झा, साकेत रमन पांडे, वकील सहनी, मंकू पाठक, धर्मेंद्र मिश्रा, सुनील शर्मा, शंभू साह, केशव कुमार सिंह, जितेश कुमार सिंह, नंदन कुमार पांडे, उज्जवल कुमार चौधरी, पंकज कुमार, कीशन सहनी,मो०शमिम,  वीरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र चौबे, हरिओम शरण, चंदन शर्मा, राकेश कुमार, विकास कुमार पांडे, रवीश कुमार आदि लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
              सम्पादक, अभिषेक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें