मुजफ्फरपुर ब्रहमपुरा बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर देश की जनता और अपने जिला वासियो से अपील की. उन्होंने कहा की कोरोना वारस के प्रभाव हम सभी काफी आतंकित है और इससे लड़ने का काम कर रहे,. साथ ही इस महामारी कोरोना वारस से पूरे देश मे त्राहिमाम की स्थित हो चुकी है. लेकिन इस महामारी को लेकर हमलोग कई फ्रंट पर लड़ रहे है. ।उन्होने यह भी कहा की जब घर मे बंद रहने कोरोना वारस का प्रभाव कमेगा तो लोगो को घर मे सुरक्षित रहना चाहिए. बाकी रोज मर्रा की जिंदगी जीने वालो को इस समय काफी परसानियो का सामना कर रहे है।. वही पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने यह भी कहा की राज्य सरकार और भारत सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियो से यह आग्रह है की जो लौक डाउन मे फसे लोगों और गरीब लोगों के लिए जो घोसणा करते है. उस पर अमल भी होनी चाहिए केवल घोसना करने अमल नहीं होने पर लोगों मे काफी परसानी हो रही है.।
लोग आंदोलित हो रहे है. उन्होंने यह भी कहा की निश्चित रूप से जो घोसना हो उस पर अमल होना चाहिये. साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा की अभी त्रासदी है और पूरे विस्व के पैमाने पर त्रासदी है.। इसमे अपने प्राण की रक्षा के लिए समाज के रक्षा के लिए परिवार के रक्षा के लिए जो हेतियातन उपाय है उसे अवश्य करें सरकार के मेडिकल साइंस द्वारा जो कहा जा रहा है । उसे निस्चित रूप से पालन करें तभी इस महामारी कोरोना वारस को हम सभी लोग मिलकर सामना कर सकते है. तभी इस महामारी से लड़ सकते है.।।
संवाददाता , तमन्ना
लोग आंदोलित हो रहे है. उन्होंने यह भी कहा की निश्चित रूप से जो घोसना हो उस पर अमल होना चाहिये. साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा की अभी त्रासदी है और पूरे विस्व के पैमाने पर त्रासदी है.। इसमे अपने प्राण की रक्षा के लिए समाज के रक्षा के लिए परिवार के रक्षा के लिए जो हेतियातन उपाय है उसे अवश्य करें सरकार के मेडिकल साइंस द्वारा जो कहा जा रहा है । उसे निस्चित रूप से पालन करें तभी इस महामारी कोरोना वारस को हम सभी लोग मिलकर सामना कर सकते है. तभी इस महामारी से लड़ सकते है.।।
संवाददाता , तमन्ना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें