राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को मड़बन प्रखंड के रकसा, भटौना एवं महरथा का दौरा कर अग्नि पीड़ित परिवार से मिले एव अपनी ओर से उन्हें राहत मुहैया कराया। उन्होंने बतौर राहत पीड़ित परिवार को चावल ,गेहूं, धोती, सारी, लूंगी, गमछा एवं नगद राशि उपलब्ध कराया। इस अवसर पर श्री कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फायर रिलीफ कोड में तुरंत संशोधन कर अग्नि पीड़ितों को 9800 रुपया के बजाय 25000 रुपया उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने सभी अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने की भी मांग की।
"मौर्य समाचार,, पूर्व मंत्री ने अग्नि पीड़ितों के बीच, बांटा राहत कोष।
राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को मड़बन प्रखंड के रकसा, भटौना एवं महरथा का दौरा कर अग्नि पीड़ित परिवार से मिले एव अपनी ओर से उन्हें राहत मुहैया कराया। उन्होंने बतौर राहत पीड़ित परिवार को चावल ,गेहूं, धोती, सारी, लूंगी, गमछा एवं नगद राशि उपलब्ध कराया। इस अवसर पर श्री कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फायर रिलीफ कोड में तुरंत संशोधन कर अग्नि पीड़ितों को 9800 रुपया के बजाय 25000 रुपया उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने सभी अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने की भी मांग की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें