'' मौर्य ध्वज एक्सप्रेस ,, जिलाधिकारी ने राशनकार्ड को लेकर की बैठक, लापरवाही को लेकर दिय सख्त कार्यवाई का निर्देश ।।
'मुजफ्फरपुर , राशन कार्ड एंट्री/ अपडेशन को लेकर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राशन कार्ड इंट्री का कार्य तीव्र गति से निष्पादित की जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके। इसमे कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी।। जिले के राशन कार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार की राशि सरकार द्वारा भेजी गई थी ।जिसमें तकनीकी कारणों यथा आधार कार्ड और बैंक अकाउंट संबंधी त्रुटि ,नाम मे अंतर आदि के कारण कुछ राशन कार्डधारियों के खाते में राशि अंतरित नहीं हो पाई ।ऐसे कार्डधारियों की सूची दो फेज में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिनकी संख्या 153000 है ।इनकी सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा पेमेंट फेलियोर वाले राशन कार्डधारी का आधार कार्ड/ बैंक खाता प्राप्त करके डेटा काअद्यतन तीव्र गति से कराया जा रहा है ।इसके लिए अनुमंडल स्तर पर तीन पाली में और प्रखंड स्तर पर एक पाली में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 3 दिन के अंदर पेमेंट फेलियोर वाले राशन कार्ड धारियों का डाटा अद्धतन करके इंट्री कराना सुनिश्चित करें। राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों का सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के द्वारा किया जा रहा है ।अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 45000 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है ।।सर्वेक्षित परिवारों का डाटा एंट्री का कार्य चल रहा है ।यह कार्य एनआईसी में दो पाली में तथा प्रखंडों में वीडियो के सहयोग से जीविका के बीपीएम द्वारा कराया जा रहा है ।वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं तीनों नगर पंचायतों में राशन कार्ड से वंचित कुल सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 12035 है ।जिसमें से लगभग सभी की एंट्री कराई जा चुकी है ।बैठक में आरटीपीएस पर अस्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा की गई ।बताया गया कि अस्वीकृत आवेदनों में से 105635 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था। इनमें से 90 हजार आवेदनों का आधार और बैंक खाता का इंट्री करा दिया गया है।शेष का सत्यापन किया जा रहा है। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूदआलम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें