"मौर्य समाचार,, मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन रोजगार सृजन के कार्यों की समीक्षा की ।



              मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों का एवं लॉक डाउन में रोजगार सृजन को लेकर को लेकर किए जा रहे हैं कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव के साथ वाहन समीक्षा बैठक की मुख्यमंत्री ने कहा कि   जीवन हरियाली एवं मनरेगा के अंतर्गत तालाब पोखर का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हो उन्होंने कहा की रोजगार सृजन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि मजदूरों को काम मिलने में कठिनाई नहीं हो मनरेगा के अंतर्गत 1 एकड़ से काम क्षेत्र वाले तालाबों का निर्माण शीघ्रता से हो जल संसाधन विभाग कटाव निरोधक एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को सर समय पूर्ण कराया जाए ।
          इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग अथवा मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा साथ ही बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण हो सकेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन के क्रम में गाइडलाइन के अनुरूप क्षेत्र के स्थानीय मजदूर का उपयोग किया जाए और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि जानकारी के अनुसार रवि फसल की कटाई अंतिम चरण में है किसानों के हित में गेहूं की अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से कराना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा की किसानों को अधिप्राप्ति कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो ज्ञात हो की फुल में गेहूं की अधिप्राप्ति कम होती थी वर्तमान में लोक डाउन के कारण उत्पन्न समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य दो लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर  सात लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक किसानों को उसकी फूफा जी का वाजिब मूल्य मिल सके
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भी अधिक की अधिप्राप्ति की जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके उन्होंने कटाई के उपरांत फसल अवशेष को क्षेत्रों में जलाने से रोकने के लिए भी किसानों को प्रेरित करने का निर्देश दिया किसानों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए की खेतों में फसल के अवशेष जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है साथ ही पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेनिंग चलाए जा रहे हैं इसमें और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है एवं तेजी लाया जाए पल्स पोलियो अभियान की तरह अब तक 33 लाख 86 हजार 685 घरों का सर्वेक्षण हुआ है जिसमें एक करोड़ 84 लाख 5 हजार 712 लोग शामिल है इसमें मात्र 980 लोग में सामान्य बीमारी जैसे सर्दी खांसी एवं बुखार के लक्षण पाए गए हैं। यह लॉक डाउन का परिणाम है जिसके कारण अन्य बीमारियों में भी कमी आई है मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही वर्ल्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू फीवर को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है मुजफ्फरपुर एवं आसपास के इलाकों में ए०ई०एस० और गया के इलाके में जे०ई० को लेकर पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है मुख्यमंत्री ने जे०ई० की वैक्सीन पूर्ण रूप से उपलब्धियां कराने का भी निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में आपदा राहत केंद्रों में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार राहत कार्य शिविरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है इसके लिए राज्य सरकार के खजाने में धनराशि की कोई कमी नहीं है राज के राज्य कोष पर सबसे पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है हम से आपदा मानते हुए लोगों की सहायता कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे लोग के लिए बिहार वासी परिजन एवं अन्य सगे संबंधी एवं परिवार के लोगों के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बिहार सरकार के लिए हर संभव मदद कर रही है एवं हर संभव मदद किया जा रहा है लॉक डाउन समाज के व्यापक हित के लिए है यदि आप सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखते हैं तो आप अपने आप को अपने परिवार को अपने समाज को इस विपत्ति से बचा पाएंगे मुख्यमंत्री ने अपील किया कि आप सभी लोग सचेत रहेंगे सतर्क रहेंगे तभी सुरक्षित रह पाएंगे उन्होंने कहा कि अफवाह और फेक न्यूज़ फैलाने वालों से सतर्क रहें उस पर ध्यान ना दें मुझे उम्मीद है की आप सब के सहयोग से इस महामारी बार अवश्य विजय हासिल कर सकते हैं और करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें