"मौर्य समाचार,, गायघाट, अबैध रूप से पुस्तकालय की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा, प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं ।

       
  
             गायघाट अंचल अंतर्गत ,ग्राम कुम्हरौल में कुछ दबंगों द्वारा , अबैध रूप से पुस्तकालय की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। पर दबंगों ने किसी की नही सुनी ,और अपना  कब्जा करने का काम जारी रखा । दबंग भी वहाँ के स्थानीय राजकुमार सहनी ,पिता स्व. मौजे सहनी है।
           
            जो इससे पूर्व भी कब्जा कर लिया था।जिसे शिकायत के बाद प्रशासन के द्वारा मुक्त करवाया लिया गया था । लेकिन पुनः उसने प्रशासन को नजरअंदाज करते हुए कब्जा कर रहा है। यह देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत गायघाट अंचलाधिकारी को किया । जो शिकायत पत्र स्वीकार कर लिया गया, लेकिन इस पर अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है।  जिससे अस्थानिय लोगों को वहाँ के छेत्रिय प्रशासन के प्रति नाराजगी है। स्थानीय का कहना है कि कब्जा की गई जमीन को उक्त दबंगों से मुक्त करवाया जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें